फिरोजाबाद। शुक्रवार को दशहरा एवं जुमें को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। शहर के प्रमुख चैराहों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस एवं पीएसी तैनात रही। वही सीओ सिटी ने मस्जिदों एवं शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शुक्रवार को दशहरा एवं जुमें की नमाज एक साथ होने पर एसएसपी के द्वारा शहर के चैराहों एवं मिश्रित आबादी वाले इलाको में पुलिस की तैनाती की गई। सीओ सिटी हरिमोहन सिह ने थाना उत्तर प्रभारी संजीव दुबे एवं थाना दक्षिण प्रभारी रवि त्यागी के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही करबला की मस्जिद पहुंचकर वहां मौजूद करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान एवं नमाजियों से मुलाकात कर हालचाल जान। सभी को जुमे एवं दशहरा की मुबारक बाद दी। इस दौरान पार्षद हेतसिंह शंखवार, हाफिज शादाब, फैजान कुरैशी, इब्राहिम खाकसार, हाजी अंसार, सलीम सिद्दीकी, हामिद खान, नासिर शायर साहब ने शहर के सभी लोगों को जुमे एवं दशहरा की मुबारकबाद दी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh