फिरोजाबाद। जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए तथा उनके तीमारदारों के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास गुरूवार को 37 वें दिन भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निःशुल्क रसोई संचालित कीि गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया गया कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास निशुल्क रसोई लगाई जा रही है। जिसमें मरीजों के तीमारदारों को सुबह-शाम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामनाथ यादव, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, देनप जिलाध्यक्ष मोहकम परवेज, उपाध्यक्ष जफर, साहिल, सादूपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष बिजेंद्र कठेरिया, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित राजपूत, राकेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल, ब्लॉक अध्यक्ष शिकोहाबाद अवनीश यादव, बिजेन्द्र कठेरिया, कौशल किशोर यादव, अभिषेक पचैरी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh