फिरोजाबाद। सोमवार को जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव फौजदार के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बालिका दिवस एवं विधिक साक्षरता जागरूगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैराविधिक राजकुमार के द्वारा बालिकाओें को सरकार के द्वारा उनके लिये चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
प्रधिकरण की प्रभारी सचिव मिनाक्षी सिन्हा ने बालिकाओं को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होने बालिकाओं को जानकारी देते हुये बताया कि अगर किसी के द्वारा उनके साथ दुव्यहार किया जाता हैं। तो इस की जानकारी अपने परिजनों एवं अपने परिचितों को अवश्य बतायें। या 1090, 181, 100 नम्बरों पर काॅल कर अपनी परेशानी से अवगत करायंे। साथ ही विधिक सेवाओं की जानकारी के लिये पर्चे वितरित किये गये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh