आज राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) फिरोजाबाद द्वारा महानगर के प्राचीनतम महाविद्यालय एसआरके पीजी कॉलेज में एक दो 2 सूत्रीय ज्ञापन प्राचार्य महोदय को दिया गया जिसमें प्रवेश प्रक्रिया को पूर्व की भांति ऑफलाइन कराने व बीए व बीकॉम दोनों विभागों में सीट बढ़ोतरी कराने की मांग रखी गई ।

जिसमें विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया था जिससे कॉलेज में भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो परंतु प्रवेश प्रक्रिया में कुछ भाग ऑफलाइन होने के कारण कॉलेज में छात्रों की भीड़ भाड़ पूर्व की भांति बनी हुई है और इसके साथ साथ छात्रों पर ऑनलाइन प्रक्रिया होने के कारण आर्थिक अधिभार बहुत बढ़ गया है बताते चलें जहां पहले कॉलेज में दाखिला लेने के लिए प्रोस्पेक्टस 250 रुपये व वार्षिक शुल्क लगभग 2200 रुपये लिया जाता था जो कि अब ऑनलाइन प्रक्रिया होने के कारण कंप्यूटर केंद्र वालों के द्वारा छात्रों से प्रोस्पेक्टस के लिए 400 रुपये व वार्षिक शुल्क के नाम पर 2450 रुपए तक वसूले जा रहे हैं हमने प्राचार्य जी से मांग की है की ऑनलाइन प्रक्रिया को पूर्व की भांति ऑफलाइन कराया जाए जिससे गरीब व शोषित छात्रों पर आर्थिक मार न पड़े।।

विद्यार्थी मंच के छात्र नेता करण कुशवाहा ने बताया की कई दिनों से संज्ञान में आ रहा है कि एसआरके महाविद्यालय में बीए व बीकॉम में छात्रों को प्रवेश लेने में समस्या हो रही है समस्या का कारण बीए व बीकॉम विभाग में सीटों की कमी है इसी को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य जी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की बीए व बीकॉम दोनों विभागों में जल्द से जल्द सीट बढ़ोतरी कराई जाए जिससे छात्रों के दाखिले हो सकें

विद्यार्थी मंच के सौरव राठौर ने कहा की विद्यार्थी मंच की मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की जाती है तो विद्यार्थी मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कॉलेज प्रशासन व प्राचार्य जी की होगी।।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh