WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। सहायता सम्भागीय परिवहन विभाग के द्वारा चलाये जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह के सप्तम दिवस पर विभाग के अधिकारियों के द्वारा सडक किनारे खडे वाहनों पर रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाया गया। जिससे रात्री के समय सडक हादसों में कमी आ सके। साथ ही ओवरलोड वाहनों की चेंकिग कर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के पालन करने के लिये जागरूक किया गया।
गुरूवार को सहायता सम्भागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी गयी। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी। इस दौरान सम्भागीय निरीक्षक (तकनीकी) परिवहन विभाग अखलेश यादव, परिवहन विभाग के समस्त कार्यालय एवं प्रवर्तन कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media