फिरोजाबाद। सहायता सम्भागीय परिवहन विभाग के द्वारा चलाये जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह के सप्तम दिवस पर विभाग के अधिकारियों के द्वारा सडक किनारे खडे वाहनों पर रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाया गया। जिससे रात्री के समय सडक हादसों में कमी आ सके। साथ ही ओवरलोड वाहनों की चेंकिग कर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के पालन करने के लिये जागरूक किया गया।
गुरूवार को सहायता सम्भागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलायी गयी। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने एवं नशा करके वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी। इस दौरान सम्भागीय निरीक्षक (तकनीकी) परिवहन विभाग अखलेश यादव, परिवहन विभाग के समस्त कार्यालय एवं प्रवर्तन कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार