फिरोजाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द प्रसाद ने जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्व वित्तपोषित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य को अवगत कराया है कि पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर कक्षा 11-12 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दो अक्टूबर के छात्रवृत्ति वितरण समारोह को सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत् ऐसे छात्र, छात्राएं जिनके द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट कर दिया गया है, का अपने-अपने विद्यालय द्वारा आवेदन को सत्यापन करते हुए पात्र आवेदन पत्रों को तत्काल आग्रसारित करने की अपेक्षा की गयी है।
उन्होने उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया है कि अपने-अपने विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र, छात्राओं द्वारा आनलाइन फाइनल आवेदन पत्रों को सबमिट किया गया है उन छात्र, छात्राओं के आवेदन को सत्यापन करते हुए पात्र आवेदन पत्रों को तत्काल अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे 02 अक्टूबर, 2021 को छात्रवृत्ति वितरण समारोह को सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें, प्रकरण अति महत्वपूर्ण है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh