फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा विद्यार्थी मंच से भारतीय जनता युवा मोर्चा में नवीन दायित्व पाने वाले मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दिवाकर को जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, पूर्व ब्रज प्रांत प्रभारी हिमांशु शर्मा को जिला महामंत्री, जिलाध्यक्ष हिमांशु बघेल को जिला मीडिया प्रभारी व राहुल यादव और देशदीपक गुप्ता को जिला मंत्री बनाए जाने पर विद्यार्थी मंच द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि विद्यार्थी मंच से युवा मोर्चा में गए तीनों भाइयों को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। हमें आशा है कि इसी प्रकार हमें अपने तीनों बड़े भाइयों का नेतृत्व प्राप्त होता रहेगा। इस दौरान नवनियुक्त ब्रज प्रांत प्रभारी दीपक कुशवाहा, जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, पुष्पेंद्र गुर्जर, महानगर महासचिव सनी प्रजापति, महानगर मीडिया प्रभारी अर्पित जैन, सौरव राठौर, शिवम पांडे, अभिषेक गुप्ता, करण कुशवाहा, राज बाल्मीकि, अमित कुमार, विकास कुमार, नमन, आशीष, प्रदीप संखवार, गगन प्रजापति, अमन, सुरजीत, जयप्रकाश, चन्दन, याशिर, अजय, रामकिशोर, लखन, राहुल, अनमोल, अभि, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh