फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आगामी कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया।
भाजयुमो राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम चलाये जायेंगे। जिसके अंतर्गत रक्तदान, नवभारत मोदी मेला, आजादी अमृत महोत्सव, स्वच्छता अभियान, मोदी अन्त्योदय एवं नमो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रविवार को रक्तदान शिविर से कार्यक्रमों को आरंभ किया गया।
महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान करने से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान से रक्तदाता भी समाज के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के लिये भी लाभदायक रहता है। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि शहर में डेंगू महामारी ने एक भयंकर रूप धारण कर लिया है। इससे पूर्व भी तीन सितंबर को मुख्यमंत्री के आव्हान पर युवा मोर्चा महानगर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। रक्तदान इस समय सबसे बड़ा दान बन चुका है। रक्तदान से शहर में इस भयंकर स्थिति में बहुत बड़ा सहयोग शहर के जनमानस को प्राप्त होता है। इस स्थिति में सभी युवा वर्ग आगे आये और रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में श्रीनिवास शर्मा, उदयप्रताप, देवेश भारद्वाज, सुरेंद्र, योगेंद्र, हिमांशु, हेमंत, गौरव, राहुल, मयंक, सौरभ, अभिषेक, बंटी, अनुज, अवनीश, सुमित, धु्रव, राहुल, आशीष आदि मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में ब्रजेश, विकास, शालू, संजू, दीपक, रजत, अभिषेक, संजय, गोविंद, शिवम, गोविंद, सौरव, जसप्रीत, देवेंद्र, माधव, योगेंद्र, राजेश, रंजीत, नरेंद्र, रवि, गोपाल, रीतेश आदि शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh