तेज आंधी और बारिश से किसानों की बाजरे की फसल हुई बर्बाद किसान का कहना काफी हुआ नुकसान।
फिरोजाबाद में लगातार हो रही बारिश ओर तेज आंधी की वजह से थाना मटसेना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव फुलयाची में किसानों की कई बीघा बाजरे की फसल खराब हो गई,बारिश और हवा इतनी तेज थी पूरी खड़ी की खड़ी फसल खेतो में बिछ गई किसानों का काफी नुकसान हुआ है,किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं,हमने 3 किसानों से बात की उन्होंने अपनी अलग-अलग फसल के बारे में बताया कि बारिश और आंधी से कितने कितने बीघा फसल बर्बाद हुई है।
About Author
Post Views: 556