फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों को एक-एक करके सुना और उनकी शिकायतों के प्रभावी निस्तारण करने के दिशा निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिऐ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारित करते हुए शेष शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश के साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा शिविर लगाकर तीन दिव्यांगजनों का परीक्षण करके मौके पर ही प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यतः अवैध कब्जा, विद्युत, राशन, सड़क, पेंशन, ऋण मोचन तथा पुलिस से सम्बंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुऐ। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का निस्तारण इस प्रकार से करें ताकि शिकायतकर्ता पूर्ण संतुष्ट हो जाए। उन्होने कहा कि शिकायत निस्तारण का मानक शिकायतकर्ता की संतुष्टि होना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विकास विभागों से सम्बंधित शिकायतों को सुना और मौके पर निस्तारण कराया। समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग आदि से सम्बंधित पेंशन दिलाये जाने के मामलों में मौके पर ही ऑनलाइन पंजीकरण कराया। उन्होने पात्रांे को शीघ्र लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh