WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। शनिवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, संचारी रोग निदेशक जीएस वाजपेई व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ सौ शैय्या एवं दीदामई स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जनपद के ताजा हालातों के परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए कारगर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सौ शैय्या निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॅालेज प्रिंसिपल संगीता अनेजा को निर्देश दिए कि वह नवीन बिल्डिंग में 50 से 60 बैड और बढ़बाऐं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकोहाबाद मंे 30 से 40 बैड़ और बढवाए जाए। इसी प्रकार से दीदामई स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकतानुसार बैड़ों की संख्या और अधिक बढाई जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि जिले में बैड की कोई कमी नही होनी दी जाएगी, सभी जरूरतमंद मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी मरीज को भर्ती होने व इलाज में कोई समस्या नही आनी चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाए पूरी की जाए। वहीं स्वास्थ्य केंद्र दीदामई के निरीक्षण दौरान उन्होने एक-एक कर बच्चों के सभी वार्डोें को देखा। जहां सभी बच्चों के बैड पर मच्छरदानी लगी हुई थी। सभी चिकित्सक व स्टाफ पूरी मुश्तैदी से मरीजों की देखरेख कर रहा था। मच्छरदानीयुक्त बैड देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि इसी प्रकार से सौ शैय्या नई बिल्डिंग में बैड़ों पर भी मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाए। उन्होने यह भी निदेश दिए कि बच्चों को डिस्चार्ज के समय यथासम्भव मच्छरदानी भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि भर्ती बच्चों को मीन्यू बनाकर फल, दूध, अण्डा आदि पोष्टिक डायट दिया जाए।

About Author

Join us Our Social Media