ब्लॉक नारखी ग्राम पंचायत राजपुर कोटला का है मामला

तालाब बना हुआ है लोगों व बच्चों की जान का दुश्मन

फिरोजाबाद के ब्लॉक नारखी ग्राम पंचायत राजपुर कोटला मैं तालाब बन गया है बच्चों की जान का दुश्मन

गंदगी इतनी ज्यादा कि लोगों को चलने में हो रही परेशानी

विगत कई सालों से लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है राजपुर कोटला का तालाब

इस तालाब के चलते इतनी गंदगी फैली हुई है जो डेंगू की महामारी का मुख्य कारण है राजपुर कोटला में 80 फ़ीसदी लोग एवं बच्चे है बीमार

पिछले लगभग 20 सालों से तालाब की सफाई एक बार भी नहीं की गई

पिछले 20 साल से इस तालाब में इतनी गंदगी भर गई है कि लोगों को रहने में हो रही परेशानी

यहां पर कोई भी डॉक्टर या डेंगू की दवाई छिड़कने वाली मशीन का नहीं हुआ अभी तक उपयोग

जिला अधिकारी कोई अन्य शासन प्रशासन का अधिकारी नहीं आया यहां पर पूरा गांव का गांव बच्चे एवं पुरुष महिलाएं बड़ी है बीमार सरकार की आदेशों पर भी नहीं हो रहा कोई काम मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh