फिरोजाबाद। प्र. जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य ने सूचित किया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 16 सितम्बर को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिये सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को आनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकृत अभ्यर्थियोें को विभाग के पोर्टल पर 15 सितम्बर की सायंकाल तक योग्यता व पदानुसार आवेदन करना होगा। उन्होने बताया कि मेला पूर्ण रूप से आनलाइन प्रक्रिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अतः समस्त प्रतिभागी नियोजक आवेदित अभ्यर्थियों का घर बैठे ही दूरभाष, वीडियो कान्फ्रेंस, जूम एप आदि के द्वारा साक्षात्कार कर चयन कार्यवाही सम्पादित करेंगें। इस हेतु कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने यह भी बताया कि कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क होता है। यदि किसी नियोजक द्वारा धनराशि की मांग की जाती है तो उसकी शिकायत कार्यालय को दंे। यदि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क दिया जाता है तो उसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh