डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार से हो रही मृत्यु पर चिंता की जाहिर, मेडीकल कॉलेज प्रशासन को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
फिरोजाबाद। राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन द्वारा रविवार को स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सौ शैय्या वार्ड में पहुंचकर भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य व उपचार की जानकारी प्राप्त की गई। सम्बंधित चिकित्सको को डेंगू व वायरल बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डेंगू व वायरल ग्रसित सभी वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान भर्ती बच्चों के परिजनों से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
राज्यसभा सासंद डा. अनिल जैन ने जनपद में डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार एवं उससे निरंतर हो रही दुखद मृत्यु पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे शहर व जनपद में इस प्रकार की आपदा बहुत ही दुखद है। उन्होने मेडिकल कालेज प्रशासन से कहा है कि इस परेशानी के समय में पीडित लोगों, उनके परिवारीजनों तथा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी न होने पाएं। उनकी हर सम्भव मदद की जाए। इन बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रभावित क्षेत्र में त्वरित एवं तीव्र गति से निरोधात्मक, उपचारात्मक एवं सम्बन्धित विभागों का सहयोग लेकर ज्वर रोगियों का सघन सर्वेक्षण किया जाए। भाजपा कार्यकर्ताओं से सहयोग की बात की है। वही उन्होंने कहा कि सौ शैय्या अस्पताल में जल्द मरीजों व तीमारदारों के लिये अपनी सांसद निधि से आधुनिक बेंचें तथा जलपान के लिए कैंटीन संचालित करायेंगे। जिससे कोई परेशानी न आएं। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित तिवारी, आनन्द अग्रवाल, बीएल वर्मा, दीपक गुप्ता कालू, दीपक राठौर, केशवदेव शंखवार, हिमांशु शर्मा, डा. एसपी लहरी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh