WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद जिले में डेंगू से मौतों का सिलसिला जारी है. इसी को लेकर डीएम ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है।

फिरोजाबाद: जिले में डेंगू से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. वहीं, प्रशासन ने भी राहत और बचाव कार्य में तेजी ला दी है. जिले में जहां साफ-सफाई के साथ-साथ फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों को 6 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि कोई बच्चा किसी प्रभावित बच्चे के संपर्क में न आ सके.
जिले में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. जिले में अभी तक 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कई मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई हैं तो कुछ मौत शहरी इलाकों में हुई हैं. मौतों का सिलसिला नगला अमान गांव से शुरू हुआ. इसके बाद अन्य कई गांव इस बीमारी की जद में आ गए. मरघटी जलालपुर में भी दो मौतें हुईं हैं. नगला अमान में चार मौतें हुईं. शहरी इलाकों में तो मौतों का आंकड़ा 40 के आसपास रहा. अकेले ऐलान नगर में 6 मौतें हुईं. इसके अलावा सुदामा नगर, हुमायूंपुर आदि मोहल्लों में भी कई मौतों से मातम पसरा हुआ है.कोविड पहली और दूसरी लहर के मद्देनजर सभी विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे थे. कोविड-19 की लहर थमी तो सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था. 26 अगस्त से सभी स्कूल खोले जाने के आदेश दिए गए थे. इसके अलावा कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के स्कूलों को एक सितंबर से खोलने के आदेश दिए गए थे, लेकिन जिले में जिस तरह से डेंगू महामारी का कहर बरप रहा है और हर रोज मौतें हो रही हैं ऐसे में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ये स्कूल छह सितंबर तक बंद रहेंगे।

डेंगू से हो रहीं मौतों से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. स्थानीय विधायक के दखल के बाद सरकार ने भी बीमारी का संज्ञान लिया. रविवार को जहां आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, वहीं सोमवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित इलाके सुदामा नगर का दौरा किया था. साथ ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से बात भी की थी. सीएम योगी ने बीमारी का पता लगाने के लिए सर्विलांस टीम को लखनऊ से भेजने के निर्देश दिए थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh