थाने में तीन दिन तक चक्कर लगाये सुनवाई न होने पर एसएसपी कार्यालय पर दिया शिकायती पत्र.

फिरोजाबाद-थाना खैरगढ क्षेत्र गांव सांखिनी में एक गर्भवती महिला के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट का आरोप उक्त महिला ने लगाया है और कहना है कि तीन दिन से थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसको लेकर एसएसपी कार्यालय पर आकर मदद की गुहार लगाई है। बताते चलें कि थाना खैरगढ क्षेत्र गांव सांखिनी निवासी एक महिला ने बताया कि तीन दिन पूर्व घर के पास ट्रैक्टर खडा था हमारा, घर पर कोई नहीं था, घर के सामने ट्रैक्टर खडा देख गांव के ही कुछ लोग गाली गलौज करने लगे, जिस पर गांव का एक लडका आया तो उससे कहा उनसे बोल दो गाली गलौज न करे, जिस पर उस लडके ने उनसे कहा जिस पर उन्होंने रिकार्डिंग कर लाने को कहा, फिर लडका आया रिकार्डिंग कर ले गया। सायं छह बजे करीब इसके बाद चार लोग घर आये और आरोप है उक्त महिला को घर से खींचकर मारा पीटा , सास बचाने आयी तो उसके संग भी मारपीट की, शाम को थाने गयी तो कोई सुनवाई नहीं की, सुबह फिर गयी थी फिर पति गये तो पति को गाली गलौज कर भगा दिया। इसको लेकर एसएसपी कार्यालय पर शिकायत देने आई हूं। चार महीने की गर्भवती है मेरे पेट व कमर में लात मारी है , ओम हास्पीटल से इलाज भी चल रहा है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार