फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर के द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय मौजूद रहे।
प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आदेश अनुसार 26 मई को शहीद दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होन कहा कि इस दिन तत्कालीन सरकार के समय बिक्रीकर विभाग के छापों के खिलाफ हुये आंदोलन में 14 व्यापारी पुलिस के लाठी चार्ज से शहीद हुए थे। उनकी याद में शहीद दिवस मनाया गया है। हम व्यापारियों को उनकी शहादत को सदैव याद रखनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियो की शहादत को हम व्यापारी कभी भूल नही पायेगे। उनकी शहादत को हमेश नमन किया जायेगा। बैठक में महानगर महामंत्री हरीशंकर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल महानगर कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबाबू झा ,उपाध्यक्ष दिनेश यादव, रामशंकर दादा ,धीरज वर्मा ,राकेश शर्मा ,दीपक अग्रवाल ,सुधीर जैन,राहुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष बिलाल कुरैशी, महामंत्री अनिल गुप्ता अमीना, कोषाध्यक्ष सुफियान कुरैशी, शिवम सिंह ठाकुर, विष्णु ठाकुर, विष्णु गुप्ता, ओमप्रकाश राठौर, मानसिंह राठौर, मनोज कटारिया ,परसराम लालवानी, अर्जेश उपाध्याय, राजपाल यादव, प्रमोद झा आदि मौजूद रहे। वही युवा व्यापर मडल के द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि लाठी चार्ज से शाहिद हुए व्यापारियों की याद में शहीद दिवस मनाया गया है। हम व्यापारियों को उनकी शहादत को सदैव याद रखना चाहिए। बैठक में प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा, आसिम खान, अमित, सुधीर, सुनील जैन, राकेश गुप्ता टीटू, शिवांशु शर्मा, राजकुमार यादव, शिवम, साकिब अली, जीतू कुशवाहा, नीरज मोहित अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल मौजूद रहे।