WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद कई दिनों से नई आबादी क्षेत्र के वाशिंदे विद्युत समस्या से जूझ रहे थे। दूरदराज से बल्ली लगाकर, लोगों की छतों का सहारा लेकर तार डालकर लाने को मजबूर लोगों को नगर विधायक द्वारा राहत देने का कार्य किया गया। उन्होंने विद्युत की समस्या का समाधान कराते हुये तीन करोड़ की लागत से होने वाले कार्य का शुभारंभ किया।
बुधवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने आसफाबाद शांति नगर बिजली घर एवं पुरूषोत्तम बिहार रैपुरा रोड नई आबादी क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर कराते हुए बिजली के पोल लगवाकर कार्य का शुभारम्भ किया। सदर विधायक ने बताया कि नई आबादी नगर के बाहरी क्षेत्र में विद्युत अवस्थापना सुविधाओं की कमी के चलते क्षेत्रीय को बहुत ही असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। वहाँ के नागरिकों को विद्युत सुविधाओं जैसे खंबे, तार, ट्रांसफर आदि न होने के कारण बाँस की बल्लियों के माध्यम से बहुत दूर से केबिलों के तारों के माध्यम से बिजली के कनेक्शन लिये हुये थे। इन तारों के जाल में कई बार करेंट आने के कारण अनेक बेकसूर नागरिकों को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा था। आये दिन विद्युत दुर्घटना घटित होती रहती थीं। साथ ही कहा कि नई आबादी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के अंतर्गत आवास निर्माण हुये हैं और इन क्षेत्रों में भी विद्युत अवस्थापना (खंबे, तार, ट्रांसफारमर आदि) के अभाव में नागरिकों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा था। आज इन क्षेत्रों में विद्युत अवस्थापना के कार्यों की शासन में पैरवी कर तीन करोड़ लागत के कार्य स्वीकृत कराते हुये कार्यों का शुभारंभ किया गया। तीन करोड़ रुपयों की लागत से 750 नग एलटी पोल, 60 नग एसटी पोल, 25 किलोमीटर एबीसी (एरियल बंच कंडेक्टर), 7 किलोमीटर डाग कंडेक्टर, 250 केवीए के 8 ट्रांसफॉर्मर, 100 केवीए के 5 ट्रांसफॉर्मर एवं ऐसेसरीज आदि कार्य होंगे। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, एसई अजय अग्रवाल, एक्सीएन राघवेंद्र प्रताप, अरविंद पांडे, अश्वनी भारद्वाज, सुनील शर्मा, अनिल भारद्वाज, सत्यवीर गुप्ता, राधेश्याम यादव, किशोर अग्रवाल(बंटी), डा. एसपी लहरी, कैलाश ओझा, प्रमोद जाटव, सुनील मिश्रा, सोबरन सिंह जाटव, श्रीनिवास शर्मा, अजब सिंह शंखवार, दुष्यंत शर्मा, अरविंद शर्मा, विजय सिंह, राज कुमार छिब्बर, हरीओम वर्मा, विनोद राठौर पार्षद मीरा शर्मा, सुभाष गोला, निकुंज शुक्ला, निर्मल शर्मा, दिनेश हिन्दू, हर्ष तिवारी, पार्षद निहाल सिंह कुशवाह, मनोज शंखवार, गेंदालाल राठौर, योगेन्द्र यस बाबा, ज्ञान श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh