फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला में एसडीएम ने आगरा व एटा की तरफ से रोडवेज जेसा रंग करा कर चल रही प्राइवेट बसों पर की छापामार कार्यवाही।
टूण्डला में सुभाष चौराहे पर एक बस मौके पर मिलने पर एसडीएम डॉ बुशरा बानो ने बस को किया सीज एटा और कासगंज से आगरा की तरफ चलने वाली रोडवेज के रंग में रंगी प्राइवेट बसों के खिलाफ आज एसडीएम टूंडला डॉ बुशरा बानो ने चेकिंग अभियान चलाया। सुभाष चौराहा पर एसडीएम ने खड़े होकर इस प्रकार की बसों को रुकवाया और उनके कागजों की भी जांच की। इसके साथ ही एक बस का सीज करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए एसडीएम ने बताया कि प्राइवेट बसों को रोडवेज बस के रंग में रंगकर कुछ लोग यात्रियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर आज बसों की चेकिंग की गई है
About Author
Post Views: 445