WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने बताया है कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में बी एस एल-2 लैब का लोकार्पण मा मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा 11 सितंबर 2020 को संपन्न हुआ है तददिनांक तक लगभग 211000 से अधिक आर टी पी सी आर जांच की जा चुकी हैं। वर्तमान में न केवल फिरोजाबाद बल्कि आसपास के जनपदों कासगंज व मथुरा के भी रोगियों के टेस्ट किए जा रहे हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तीन वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक दो माइक्रोबायोलॉजिस्ट तीन साइंटिस्ट 14 टेक्नीशियन एवं तीन डाटा एंट्री ऑपरेटर तैनात हैं, जो लगातार इस कार्य को को संपन्न कर रहे हैं। आर टी पी सी आर के अतिरिक्त रैपिड एंटीजन व टू नॉट टेस्ट की भी सुविधाएं निरंतर दी जा रही है।
मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ संगीता अनेजा के सुपर विजन में बीएसएल 2 लैब में आरएनए एक्ट्रेटर व 02 अतिरिक्त आर टी पी सी आर मशीनें शासन द्वारा प्राप्त कराई गई है एवं तददिनांक 25 मई 2021 को किसी भी रोगी की रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है। आर एन ए एकट्रैटर आने के उपरांत लैब टेक्सटिंग की पेंडेंसी शून्य रहती है। डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी गण नियमित रूप से कोविड महामारी से लड़ने हेतु तत्पर है जिससे आम जनमानस को इस महामारी से निजात मिल सके।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh