फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान फिरोजाबाद में सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है। जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी लगातार पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।
मतदान प्रक्रिया शुरू होने से 1 दिन पहले ही डीएम चंद्र विजय और एसएसपी अजय कुमार पांडे द्वारा क्षेत्रीय जनता से अपील की गई है कि वह शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें। जिले के 9 ब्लॉकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक पूरी की जाएगी।
टूंडला ब्लॉक में 158 मतदान केंद्रों पर 174503 मतदाता वोट डालेंगे। नारखी ब्लॉक में 115 मतदान केंद्रों पर 152647, फिरोजाबाद के 138 केंद्रों पर 180038, जसराना में 84 केंद्रों पर 101116, एका में 112 केंद्रों पर 147740, शिकोहाबाद में 121 केंद्रों पर 145205, हाथवंत में 98 केंद्रों पर 124400, अरांव में 98 केंद्रों पर 116179, मदनपुर में 156 केंद्रों पर 165088 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

यह हैं प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य 450
क्षेत्र पंचायत सदस्य 3372
ग्राम प्रधान 5102
ग्राम पंचायत सदस्य 1501

जसराना देहात, रजावली और वाजिदपुर कुतुकपुर में प्रत्याशियों के निधन के कारण चुनाव स्थगित रहेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh