ईद पर कपड़े न खरीदकर कोरोना महामारी में गरीब लोगों की करें मद्द-हिकमत उल्ला खां
फिरोजाबाद। करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि आज हमार देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा है। साथ ही इस वक्त रमजान का पवित्र माह भी चल रहा है। इस पवित्र माह में हम सब मिलकर अल्लाह से इस महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाने की दुआ करें। साथ ही कहा कि इस बार की ईद पर नये कपडों की खरीदारी ना कर जाति धर्म से उपर उठकर उन पैसोें से आसपास रहने वाले बेसहारा एवं जिनके पास खाने तक के पैसे नही है उनकी मदद करें।
About Author
Post Views: 349