फिरोजाबाद। बेकाबू होते कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम गंभीर नजर आ रहा है। रविवार को नवरात्रि पर्व को देखते हुये नगर के मंदिरों के अलावा मार्गों को सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। वहीं टीम में शामिल अधिकारियों ने भी लोगों से दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की अपील की। इसके साथ ही नगर के कई हिस्सों में सेनेटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया।
कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर नगर निगम ने शनिवार से नगर में सेनेटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर के कई मौहल्लों में निगम की टीम कर्मचारियों के साथ पहुंची। जहां क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। वहीं नवरात्रि महोत्सव को नजदीक देखते नगर निगम की मेयर नूतन राठौर व नगरायुक्त विजय कुमार ने गंभीरता दिखाते हुये कई टीमों को रामलीला स्थित रवाना किया। जहां पर मां राजेश्वरी कैलादेवी मंदिर, लंगुरावीर मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, सांई बाबा मंदिर व पथवारी माता मंदिर पर टीम पहुंची। जहाॅ टीम ने मंदिर प्रांगण एवं सड़को पर सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। जिससे कि नवदुर्गा में मंदिर पहुंचने वाले भक्त सुरक्षित रह सके। इस दौरान मार्गों पर मौजूद दुकानों के शटरों को भी सैनेटाइज किया। वहीं हनुमान रोड, कोटला रोड, बर्फखाना चैराहा, जलेसर रोड, बोद्याश्रम रोड, सर्विस रोड के अलावा कई मौहल्लों में सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया। इस दौरान अधिकारियों के अलावा टीम में काफी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे। वहीं अधिकारियों द्वारा लोगों से बार-बार हाथ धोने के साथ ही दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की अपील की गई।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh