WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने होली एवं शब-ए-रात के दौरान जनपद में सामाजिक एवं साम्प्रायिक सौहार्द्र, लोक प्रशांती तथा शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को थानेवार मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।
उन्होने थाना दक्षिण में जिला कृषि अधिकारी रविकांत, थाना उत्तर में अधिशासी अभियंता जल निगम ओमवीर दीक्षित, थाना रामगढ़ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुवंर सिंह, थाना लाइनपार श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश शंखवार, थाना बसई मोहम्मदपुर अधि.अभि. लघु सिंचाई पीएन गौतम, थाना रसूलपूर अधि.अभि.वि.प्रा. कप्तान सिंह, थाना मटसेना मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीएस0 कुशवाह, थाना टूण्डला ईओ न.पा. परिषद मुकेश कुमार, थाना पचोखरा सहायक निबंधक सहकारिता विवेक यादव, थाना नारखी अधि.अभि. जलनिगम चंद्रमोहन सोलंकी, थाना नगला सिंघी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील शर्मा, थाना शिकोहाबाद ईओ नगर पा.परिषद अवधेश कुमार, थाना सिरसागंज ईओ न.पा.परिषद वेदप्रकाश, थाना नगला खंगर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सुबोध कुमार, थाना नसीरपुर प्रा.सहा. जिला कृषि रक्षा अधिकारी ओमप्रकाश, थाना एका जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विकास यादव, थाना जसराना ईओ न.पा.परिषद जसराना अनुप राय, थाना मक्खनपुर पशु चिकित्साधिकारी डा. नीरज गर्ग, थाना फरिहा ई.ओ.न.पं.फरिहा विपिन कुमार एवं थाना खैरगढ़ सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार को तैनात किया है। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र मंे होली का त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मंे सम्पन्न कराए जाने हेतु उत्तरदायी हांेंगे एवं सम्पूर्ण जनपद की शांति व्यवस्था का प्रभार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव के अधीन रहेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh