फिरोजाबाद। गुरूवारा को चाइल्ड फंड इंडिया दिशा के द्वारा चिल्ड्रंस प्रोग्राम का आयोजन मौहल्ला ऐलान नगर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड नं .12 के युवा पार्षद मनोज शंखवार के द्वारा युवाओं एवं बच्चों को क्रिकेट किट, बैडमिंटन किट, फुटबॉल किट, बोलीबोल किट, कैरम बोर्ड, लूडो, रस्सी कूद आदि खेल सामग्री वितरित की गई। खेल सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान मनोज शंखवार ने कहा कि खेल से व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है। इस दौरान अनुपम शर्मा, नीतू सिंह, अवधेश देवी, नरेश राठौर आदि लोग मौजूद रहे


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh