WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। इंडियन कैरियर वेलफेयर सोसाइटी, राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र एवं सेबी के संयुक्त तत्वाधान में एक वृद्ध सेमिनार का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला नंबर एक में किया गया।
मंगलवार को साइबर लॉयर व सिस्टम इंजीनियर प्रवीण अग्रवाल व पीयूष अग्रवाल ने बताया कि आज इंटरनेट के माध्यम से अपराधी कहीं भी बैठकर किसी कंप्यूटर के द्वारा जिसमें इंटरनेट लगाया लगा हुआ हो उसे अपराध कर रहे है।ं साइबर क्राइम से बचने के लिए यदि आप कंप्यूटर पर इंटरनेट प्रयोग कर रहे हैं तो किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी गोपनीय सूचना को ना बताएं ना ही अपना नाम, पता, मोबाइल अथवा टेलीफोन नंबर बैंक खाते का नंबर, एटीएम पिन, आईडी आदि किसी को ना बताएं तथा बच्चों को इंटरनेट का प्रयोग करते समय यह सलाह दंे कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने फोटो उपरोक्त सभी चीजों को कभी किसी को न बताएं। जब भी आप इंटरनेट ईमेल अकाउंट का प्रयोग करें तो कार्य समाप्ति पर अपना ईमेल अकाउंट लॉक ऑफ जरूर कर लें। जहां पर कई सारे कंप्यूटर प्रयोग किए जा रहे हैं तथा एक मास्टर कंप्यूटर अर्थात सरवर का प्रयोग किया जा रहा है। वहां पर सभी प्रयोग करने वाले व्यक्ति हमेशा अपना पासवर्ड तथा अपने नेटवर्क से संबंधित सूचनाओं को किसी को भी शेयर ना करें तथा उठने से पहले लॉग आउट कर दें। सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन हमेशा नेटवर्क स्क्रीनिंग प्रोग्राम का प्रयोग करें तथा यह निगरानी करें कि किसी बाहरी नेटवर्क का प्रयोग तो नहीं किया जा रहा है। महत्वपूर्ण डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते समय एंक्रिप्शन तथा डिक्रिप्शन सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें। सेमिनार में वित्तीय अपराध से संबंधित विषयों को भी गंभीरता पूर्वक बताया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे। सेमिनार को सफल बनाने में सजल, उज्जवल का योगदान रहा।

 

 



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh