WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फोटो– सुभाष तिराहा रेन बसेरा का निरीक्षण करते डीएम चंद्र विजय सिंह

कार्य में धीमी गति मिलने पर प्रोजेक्ट मैनेजर को लगाई फटकार, जल्द ही कार्य को पूरा कराने के दिए निर्देश
रेन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, अधीनस्थो को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबादं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन-रेलवे काॅलानी मार्ग पर कानपुर-टूण्डला रेल सेक्शन के सम्पार सं0 63 पर रू0 25 करोड़ 7 लाख 30 हजार की लागत से निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में अपेक्षित प्रगति नही पाये जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर व सम्बन्धित अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में गति लाने एवं निर्धारित समयांतर्गत गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि यह शहर को जोडने वाला महत्वपूर्ण सेतु है। यहां से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है सेतु का निर्माण न हो पाने से शहर की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इन सब को दृष्टिगत रखते हुए उन्होने निर्देश दिए कि रात-दिन कार्य करके रेल उपरगामी सेतु को समयांतर्गत पूरा किया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर निगम के द्वारा संचालित सुभाष चैराहा स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। जहाॅ व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली। इसके पश्चात् उन्होने टूण्डला चैराहे स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। जहां रैन बसेरे की व्यवस्था ठीक न पाए जाने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर ईओ नगर पालिका को चेतावनी देते हुए जल्द व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुुये शहरी क्षेत्रोें में रैन बसेरा, अलाव एवं कम्बल वितरण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होने रैन बसेरों की प्रतिदिन समुचित सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होने निर्देंश देते हुये कहा कि किसी भी दशा मेें ठण्ड से लोग परेशान न होने पाये।उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इन सभी बिन्दुओं पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करंेगे। उन्होने बताया कि शिथिलता बरते जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh