फोटो- सदर बाजार में मेंहदी लगवाती महिला
फिरोजाबाद। करवाचैथ की पूर्व संध्या पर सुहागनगरी के प्रमुख बाजारों में महिलाओं और युवतियों ने संजने के लिए जमकर खरीददारी की। महिलाऐं काॅस्मेटिक, साड़ियों, चूड़ियां और गिफ्ट की दुकानों पर खरीददारी करती नजर आई। इसके अलावा मेंहदी लगाने वालों की बल्ले-बल्ले रही।
मंगलवार को सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट, गंज बाजार, कोटला रोड, रामलीला चैराहा, करबला, जलेसर रोड, सुहागनगर आदि बाजारों में सुबह से ही महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही। महिलाओं ने करवाचैथ पर पतियों को रिझाने के लिए जमकर खरीददारी की। उन्होंने काॅस्मेटिक, साड़िया, चूडियां एवं गिफ्ट भी खरीदे। वहीं महिलाऐं व युवतियां ब्यूटी पार्लर में मैकअप आदि कराने पहुंची। ब्यूटी पार्लरों की दुकानों में महिलाओं ने पहले ही एडवांस बुकिंग कराई गई थी। जिसके चलते महिलाओं का काफी इंतजार भी करना पड़ा। वहीं हाथों पर मेंहदी लगाने वालों की बल्ले-बल्ले रही। उन्होंने मेंहदी लगवाने वाली महिलाओं से एक हाथ पर मेंहदी लगाने के 100 से लेकर 300 रूपए तक बसूल किये।