फोटो- रूधऊ मुस्तकिल में ग्रामीणों को समझाती एसडीएम एकता सिंह  मतदान केंद्र पर वोट डालते को लगे ग्रामीण
 मतदान केंद्र पर मतदाताओं को थर्मस स्क्रीनिंग करती आशा कार्यकत्री
 उसायनी बूथ पर मतदान करने जाती महिलाऐं
रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीणों ने किया चुनाव का पूर्ण बहिष्कार, नहीं डाला वोट

फिरोजाबाद। 95-टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह होते ही मतदान स्थल पर युवक-युवतियों मतदान करने पहुंचे गए। युवाओं ने मतदान करने का अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा था। वहीं पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये। वहीं ग्रामीणों ने विकास कार्यो की मांग पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार कर दिया था। सुबह से ही कई बूथों पर एक भी मत नहीं पड़ा था। विधानसभा क्षेत्र के गांव रूधऊ मुस्तकिल, घुरकुआ, कछपुरा और नगला बलू ग्रामीणों ने विकास कार्य संबंधी मांगों को लेकर मतदान बहिष्कार कर दिया था। इनमें से छह घंटे बाद कछपुरा में ग्रामीण अधिकारियों के आश्वासन के बाद मतदान करने को राजी हो गए थे। वहीं रूधऊ मुस्तकिल के ग्रामीणों ने चुनाव का पूर्ण बहिष्कार कर किया। टूंडला विधानसभा उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक आठ प्रतिशत, 11 बजे तक 17, एक बजे तक 31 और तीन बजे तक 40.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
मंगलवार को टूंडना विधानसभा उपचुनाव के 558 मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 4500 पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षाकर्मी लगाए गए थे। तहसील क्षेत्र के गांव रूधऊ मुस्तकिल में ग्रामीण सुबह घर से निकले लेकिन मतदान केन्द्र पर नहीं पहुंचे। सुबह आठ बजे तक एक भी मतदाता केन्द्र पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। गांव में नाली, खरंजा और जलभराव की समस्या है। हर बार आश्वासन देकर उन्हें शांत करा दिया जाता है। मौके पर एसडीएम एकता सिंह समेत काफी पुलिस फोर्स पहुंच गया। अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं लेकिन ग्रामीण मतदान करने को राजी नहीं हुए। सीडीओ भी मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीण फिर भी मानने को राजी नहीं हुए। और उन्होेंने चुनाव का पूर्ण बहिष्कार कर किया।
कछपुरा में शुरू हुआ मतदान
वहीं कोटला के कछपुरा में ग्रामीण श्मसान घाट बनवाने और अस्पताल की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर रहे थे। छह घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण मतदान करने राजी हुए। नारखी क्षेत्र के नगला बलू कायथा में भी ग्रामीणों ने विकास कार्यो की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया है। वहीं सुबह नौ बजे तक आठ प्रतिशत, 11 बजे तक 17, एक बजे तक 31 और तीन बजे तक 40.5 एवं शाम चार बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हो चुका था। नगला सिंघी के गांव घुरकुआ में मात्र आठ वोट ही डल सके।

About Author

Join us Our Social Media