कोरोना सैम्पलिंग टीम नंबर-3 के साथ कैम्प में मारपीट
थाना उत्तर क्षेत्र श्री राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर का मामला
फिरोजाबाद। रोजाना की तरह कोरोना को लेकर सैम्पलिंग टीम रोज की तरह सोमवार को थाना उत्तर क्षेत्र स्थित श्री राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पहुंची, और रोज की तरह सैम्पलिंग करना शुरू कर दिया। सैम्पलिंग भली भांति चल रही थी लोग जांच भी करा रहे थे।
बताया गया इसी दौरान एक व्यक्ति आया जिससे टीम ने कहा सैम्पल हो रहे हैं, जांच करा लो, तो उस व्यक्ति ने मना कर दिया और वहीं खड़े होकर देखने लगा तो टीम ने उस व्यक्ति से कहा आपको सैम्पलिंग नहीं करानी है तो आप यहां से जायें, लेकिन उक्त व्यक्ति वहीं अड़ गया और टीम के अनुसार स्थानीय रूतबा दिखाने लगा। इस पर टीम ने कहा आप यहां से जाओ शोर मत मचाओ तो वह व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये और अपने साथियों को बुलवाते हुये मारपीट शुरू कर दी। जिसमें टीम के एलटी को पकड़कर पीटा और सारा सामान अस्त व्यस्त कर नीचे फैला दिया। उसके बाद टीम ने सैम्पलिंग रोक दी। इस दौरान टीम के द्वारा सीएमओ को शिकायती पत्र भेजकर टीम को सैम्पलिंग के दौरान स्थाई रूप से सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जाये, जिससे ऐसी घटना सैम्पलिंग टीम के साथ दोबारा न दोहराई जाये। सैम्पलिंग टीम में डा. विवेक जैन, डा. गंधर्व सिंह, एलटी सुमित वर्मा, एलटी चन्द्रवीर सिंह, एलटी अमिताभ सिंह, एएनएम शानू मथुरिया, एलटी महेश चन्द्र आदि शामिल रहे।