फोटो- डीएम कार्यालय के बाहर मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

फिरोजाबाद। देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा।
जिला संयोजक रघुन्दन दास गुप्ता ने कहा कि आज देश में दैनिक उपयोग की सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है। खाने-पीने की वस्तुये आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है। इस सरकार में पूंजीपतियों को किसानों से सस्ते दामों में अनाज, दाल, खरीद के जमा करके उसको बाजार में मंहगे दामों पर बेचने की खुली छूट दे दी है। कृषि बिल को किसानों के विरूद्व बताते हुये कहा कि इस बिल के कारण किसान औने पौने दामोें पर अपनी फसल को बेचने को मजबूर हो गए है। कृषि बिल को बापस लेने एवं पैट्रोल, डीजल से एक्साइज ड्यूटी को घटाने की मांग की है। इस दौरान रतनेश यादव, यदुवंश यादव, शीलेन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा, इमरान खान, अनुराग, निर्मल कुमार, जयप्रकाश, डा.समीर विश्वास, डा.सर्वेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media