शिकोहाबाद। विद्युत कर्मी टीम के साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में विभागीय कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने सभासद सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिले।
विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारी प्रेम किशोर अपने साथियों के साथ सोमवार दोपहर के समय तीन बजे बड़ा बाजार में बकायेदारों के कनैक्शनों की जांच करने तथा बकाया जमा न करने पर कनैक्शन काटने की कार्यवाही के लिए गए थे। आरोप है कि जब वह दिलीप कुमार पर एक लाख रूपयें से उपकर बकाया था तो टीम उसका कनेक्शन काट रही थी, तभी वहां पर हंगामा हो गया। इसी दौरान स्थानीय सभासद मोहित बंसल, कन्हैया बंसल और एक अन्य के साथ आए और टीम के साथ गाली गलौज करने लगे। जब टीम के सदस्यों ने गाली देने से मना किया तो मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। विद्युत टीम के साथ पिटाई की जानकारी होते ही विद्युत विभाग के एक्सईन, एसडीओ और अवर अभियंता कर्मचारियों के साथ थाना पहुंचे और तहरीर दी। इस मामले में इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सभासद मोहित बंसल, कन्हैया बंसल व एक अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जायेगी। एसडीओ मनीष कुमार ने पुलिस उच्चाधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है, जिससे चेकिंग करने वाली टीम में सुरक्षा का भाव जागृत हो सके।