शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आदर्श कृष्ण महाविद्यालय शिकोहाबाद शारीरिक शिक्षा विभाग, एनएसएस, एनसीसी, रोवर-रेंजर्स द्वारा किशोरियों की मनोवैज्ञानिक समस्याएं और उनके निदान विषय पर ए. के. कॉलेज की एजुकेशन डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गीता यादव द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होने बताया कि सामाजिक प्रोत्साहन एवं साहस से मनोवैज्ञानिक समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। महाविद्यालय के ही दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ संजय सिंह द्वारा महिला सुरक्षा के समकालीन कानूनों की जागरूकता के बारे में बताया। उन्होने संविधान में वर्णित महिला अधिकारों तथा कानूनो (कन्या-भूण हत्या, पोस्को आदि) के बारे में अवगत कराया। अनिल कुमार द्वारा “बालिका सुरक्षा महिला सशक्तिकरण आत्मसुरक्षा आदि विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया। एवं डॉ. जसवंत सिंह ने आत्मरक्षण कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत बताया कि छदम उपकरणों से हमला होने पर छात्रायें व महिलाएं अपने को किस प्रकार बचा सकती हैं। शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ0 जगदीश यादव ने आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक सफी मोहम्मद, विजय शंकर आदि उपस्थित रहे।