शिकोहाबाद। पुलिस ने मैनपुरी रोड पर कार्यवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब बनाने का केमीकल, ढक्कन, बोतल बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे।
गुरूवार रात्रि में मैनपुरी रोड इंस्पेक्टर पर गस्त कर रहे थे तब मुखबिर से सूचना मिली कि मैनपुरी रोड पर एक ऑटो में शराब व उसको बनाने का पदार्थ भरकर खडा हुआ है। उसे कही ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मैनपुरी रोड पर लक्की गैस्ट हाउस के पास एक गली में ऑटो खडा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वहां खडे शराब माफिया वहां से भागने लगे। पुलिस ने एक कारोबारी को दौडकर पकड लिया जबकि अन्य वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ऑटो को पकडकर थाने लाई जहां पर उसकी तलाशी में 6 प्लास्टिक केन जिसमे प्रत्येक केन में 38 लीटर केमीकल, 18 पौऐ, 24000 ढक्कन, रैपर विडीज फाइटर व 50 क्यूआरकोड, 2 किग्रा यूरिया, एक प्लाटिक का ड्रम जिसमें 20 लीटर शराब, 2400 खाली पौए, एल्कोमीटर, ऑटो यूपी 83 बीटी 3507 को बरामद किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपी का नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र मलिखान सिह निवासी पैंठ वाला गांव पचोखरा टूण्डला बताया। जबकि भागे हुए आरोपियों में विवेक पुत्र हरीशंकर निवासी एटा रोड, सौरभ निवासी नगला शादी सिरसागंज, आदेश पुत्र रामगोपाल निवासी मैनपुरी रोड व एक अज्ञात है। पुलिस भागे हुए आरोपयों की तलाश में जुटी हुई है।