फोटो कैला देवी भवन में विराजमान माॅ कैला देवी माता के दर्शन करते भक्तगण
सुरक्षा व्यवस्था के चलते देवी मंदिरों में पुलिस फोर्स रहा तैनात, कराया कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन
फिरोजाबाद। शरदीय नवरात्रि के सातवें दिन देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप माॅ कालरात्रि की घरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। मान्यता है कि माता के इस स्वरूप की पूजा करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलने के साथ व्यक्ति के शत्रुओं का नाश हो जाता है।
शुक्रवार को माॅ कालरात्रि की घरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। रामलीला परिसर स्थित कैला देवी मंदिर, पथवारी माता मंदिर एवं उसायनी स्थित माॅ वैष्णोदेवी धाम पर सुबह से ही देवी भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। मंदिरों में कोविड-19 के चलते देवी भक्तों को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क एवं हाथों को सैनीटाइज कराकर ही प्रवेश दिया गया। वहीं मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महिला-पुरूष पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। जिससे कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया जा सके।