फोटो- आत्मरक्षा के गुण सिखती छात्राऐं
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्राओं को सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ ही उनकी आत्मनिर्भरता और कल्याण के लिए जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओ को सुरक्षा हेतु आत्मनिर्भरता और कल्याण के लिए जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेकंड डान ब्लैक बेल्ट एवं नेशनल प्लेयर, रेफरी मि. राजीव थापा, फर्स्ट डान ब्लैक बेल्ट, नेशनल प्लेयर मि.बंटी यादव और रोशनी सहाय नेशनल प्लेयर ने छात्राओ को पनच मारना, नेकहोल्ड, बैक होल्ड, और गले को दबाना आदि विभिन्न कलाओ के गुर सिखाया। इस अवसर पर डा. विनीता यादव, डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रेमलता, डा. छाया बाजपेई, डा. रंजना, डाॅ कुमकुम पांडे, शमा बी, डा. संध्या, डा. माधवी सिंह, डा. शालिनी सिंह, डाॅ निधि, डाॅ अंजू, डाॅ कंचन, प्रीति सिंह, मुदिस्सर, पंकज और सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।