सब्जी मण्डी में भू-माफिया कब्जा करने का कर रहे प्रयास
शिकोहाबाद। नगर के कटरा बाजार मे 50 वर्षों से भी अधिक समय से छोटी सब्जी मंडी लगी आ रही है। इस सब्जी मण्डी से शहर और ग्रामीण क्षेत्रो के लोग सब्जी खरीद कर ले जाते हैं। यहां लगभग 52 सब्जी विक्रेता हैं। लेकिन इस सब्जी मण्डी की जमीन पर कुछ भूमाफियाओं की नजर पड़ गई है। जिसको लेकर बुधवार को सब्जी विक्रेता एकत्रित होकर थाना पहुंचे और अपनी रोजी-रोटी बचाने की गुहार लगाई।
कटरा बाजार में विगत 50 वर्षों से छोटी सब्जी मण्डी के नाम से दुकानें लगती आ रही हैं। उस समय जमीन की कोई कीमत नहीं थी। बताया गया है कि सालो पहले भूमि स्वामी ने इन्हें जमीन पर सब्जी बेचने के लिए स्वीकृति दे दी थी। इसके बाद भूमि स्वामी का कोई पता नहीं है। सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि कुछ समय पूर्व राजनाथ सेठ ने इस पूरी जमीन को अपना बताया और इसे कुछ भूमाफियाओं को बिक्री के लिए अधिकृत (पॉवर ऑप अटोनी) कर दिया। जिसको लेकर अब भूमाफिया इस जमीन को खाली कराने के लिए हर तरह प्रयास कर रहे हैं। लॉक डाउन के समय कोरोना पॉजिटिव निकलने के दौरान मंडी को सील कर दिया गया था, लेकिन इसकी आढ़ में भू-माफियाओं ने कई दुकानों को जमींदोज कर दिया। पूर्व में रही सीओ इन्दु प्रभा ने कुछ भू माफियों को शांति भंग में बंद कर दिया था। और कहा था जब तक कोर्ट मे जमीन का मामला अधिकृत है उस पर कब्जा नही किया जाएगा। बुधवार दोपहर को सभी सब्जी विक्रेता थाना पहुंचे और उन्होने आरोप लगाया कि अब भूमाफिया कुछ बडे सफेदपोश नेता के कहने पर उनके गुर्गे उन्हें डरा धमका कर जमीन खाली करने का दवाब बना रहे हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर का कहना है कि कुछ दुकानदार अपनी समस्या को लेकर आए थे। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत कर्ता में अबरार, शब्बीर, असफाक, कल्लू, निजाम, दौजीराम, बटेश्वरी, इकरार, सलीम, रहीश और मोहम्मद सलीम सहित कुल 25 लोग शामिल हैं।