फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। नवरात्रि के चैथे दिन मंदिरों में मंगलवार को मां के चैथे स्वरूप कूष्माण्डा की पूजा हुई। कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। भक्त हाथों में पूजा की थाली लिए मां के जयकारे लगाते हुए दर्शनों के लिए उमड़ रहे हैं।
सुबह चार बजते ही श्रद्धालु देवी पूजन की तैयारियां में जुट गए। स्नान आदि से निवृत होकर श्रद्धालुओं ने अपने घरों में विराजमान की गई माता रानी की श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की। सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरित किया। वहीं पांच बजे से नगर के प्रमुख बड़ा बाजार स्थित मां काली देवी मंदिर, पथवारी रोड़ स्थित मां दुर्गा और बस स्टैंड स्थित मॉ ओंकारेश्वरी मंदिर, मेलावाला बांग स्थित काली देवी मंदिर के अलावा नगर के सभी छोटे-बड़े मां शक्ति के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पहुंचे। भक्तों ने देवी मंदिरों पर जाकर मां की आरती की और माथा टेककर मंगल कामना की। पूरे दिन मंदिरों पर मां का जयघोष गूंजता रहा। मंदिर पहुंचे महिला-पुरुषों ने मां काली की आराधना की। आरती, अगरबत्ती जलाई, चुनरी चढ़ाई और नारियल फोड़ा। मां की स्तुति का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। भक्तों में इस पर्व को लेकर उत्साह दो गुना है। वहीं फिरोजाबाद शहर में कैला देवी मंदिर, पथवारी माता मंदिर एवं उसायनी स्थित वैष्णोदेवी धाम पर भक्तों की भीड़ रही।

About Author

Join us Our Social Media