विकास खंड एका में तैनात कनिष्क सहायक ने नगर पंचायत एका अध्यक्ष पति पर लगाया अभद्रता का आरोप
फिरोजाबाद। विकास खण्ड एका में तैनात एक कनिष्ठ सहायक के साथ नगर पंचायत एका अध्यक्ष पति द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि नगर विकास अधिकारी की मौहर ना देने पर पर अभद्रता की गई। इस संबंध में कनिष्ठ सहायक ने थानाध्यक्ष एका को नगर पंचायत एका अध्यक्ष पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत की है। वहीं शुक्रवार को विकास खंड एका में कर्मचारियों ने नगर पंचायत एका अध्यक्ष पति के खिलाफ नारेबाजी भी की।
विकास खण्ड एका में तैनात कनिष्ठ सहायक सतेन्द्र कुमार ने थानाध्यक्ष एका को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गुरूवार को अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे तभी योगेश कुमार के साथ आठ-दस लोगो ने कार्यालय में आकर विकास अधिकारी की मौहर मांगी। लेकिन मैंने उनसे प्रपत्र मांगे, लेकिन उनके द्वारा कोई प्रपत्र नहीं दिखाया गया। लेकिन अधिकारी की मौहर का दुरूपयोग न हो इसलिये मेरे द्वारा मोहर नहीं देने से मना कर दिया गया। आरोप है कि उक्त लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट कर मेज में रखी मौहर को निकाल कर अपने प्रपत्रो पर खण्ड विकास अधिकारी की मौहर का प्रयोग किया। घटना के समय कार्यालय में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी सोनी कुमार, पत्रवाहक रामदास, ग्राम पंचायत अधिकारी अभयदीप सिंह, ब्रजेश कुमार (बी.सी), शिवरतन आदि लोगो ने बीच-बचाव कराकर जान बचाई।