फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। शनिवार से शारदीय नवरात्र पर्व सुहागनगरी में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसके लिए शहर एवं ग्रामीण आंचलों के मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं मंदिरों में भक्तों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।
शनिवार को नवरात्र के पहले दिन कोविड-19 के काल में मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने के बाद से यह पहला बड़ा धार्मिक पर्व होगा जब लगातार नौ दिनों तक मंदिरों में शक्ति की पूजा के साथ भजन कीर्तनों का दौर चलेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों और नियमों का पालन करवाने की भी पूरी तैयारी की गई है। पुजारियों ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील की है। पुजारियों ने सभी भक्तों से मास्क पहनकर मंदिर आने और पूजा के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

About Author

Join us Our Social Media