शिकोहाबाद। जिला संयुक्त चिकित्सालय में कई वर्षों से अस्थि रोग विशेषज्ञ कमी खल रही थी। तीन साल पूर्व डा. शिव कुमार अस्थि रोग विशेषज्ञ का अलीगढ स्थांतरण होने के बाद यहा अस्थि रोग विशेषज्ञ कि कमी थी। जिसके चलते लोग अपना यहा इलाज नही करा पाते थे। लेकिन नवागत सीएमएस डॉ आलोक कुमार के प्रयासों से अस्पताल को अस्थि रोग विशेषज्ञ मिल गया है। हालांकि फिलहाल विशेषज्ञ चिकित्सक सप्ताह में दो दिन अपनी सेवा दे पाएंगे। मंगलवार से उनकी सेवा शुरू हो गई है। अस्पताल में सर्जन रिशियन और अस्थि रोग विशेषज्ञ काफी समय से जरूरत महसूस हो रही थी। स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की थी। सीएमएस आलोक कुमार ने चार्ज लेने के 15 दिन बाद एक अस्थि रोग विशेषक की व्यवस्था हुई है। डा मोहम्मद फारूख अहमद ने अस्पताल पहंुचकर कई मरीजो को प्लास्टर चढाया। सीएमएस ने बताया कि शीघ्र ही अन्य विशेषज्ञो कि सेवा शुरू कराई जाएगी।