फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र के कश्मीरी गेट-बरी का नगला रोड पर एक मजदूरों से भरे ट्रैक्टर के उल्टी साइड में होने के दौरान आगरा की तरफ से आती डीसीएम से टक्कर हो गयी। जिसमें डीसीएम परिचालक सहित दर्जनों मजदूर घायल बताये गये हैं। जिनमें कुछ को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर और कुछ मजदूरो को प्राइवेट ट्रामा सेंटर लाया गया। मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी।
बताते चलें कि शहर के कश्मीरी गेट-बरी का नगला रोड पर सुबह मजदूरों से भरा एक ट्रैक्टर उल्टी साइड से कारखाने के लिये निकल रहा था, तभी आगरा की तरफ से आती डीसीएम से टक्कर हो गयी। मौके पर थाना पुलिस पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शी मजदूर मौहम्मद जमील के मुताबिक ट्रैक्टर में करीब पचास मजदूर सवार थे जिनमें तीस चोटिल हैं, वहीं डीसीएम परिचालक भी घायल हुआ है। घायलों में कुछ मजदरों को सरकारी ट्रामा तो कुछ प्राइवेट ट्रामा सेंटर लाये गये। घायलों में डीसीएम परिचालक करहल निवासी 29 वर्षीय फरीद पुत्र रसीद, थाना रामगढ़ क्षेत्र उर्दू नगर निवासी 18 वर्षीय इरफान पुत्र सुलेमान व अन्य मजदूरों में चिश्ती नगर गली नंबर 35 निवासी अशरफ पुत्र जमीर, कोहिनूर रोड नूर नगर निवासी रियासत पुत्र अलाउद्दीन, छपरिया निवासी जुनेद पुत्र नसीफ, कश्मीरी गेट निवासी रहीस पुत्र रसीद, कश्मीरी गेट निवासी अरसद पुत्र इरशाद, कश्मीरी गेट गली नंबर 14 निवासी अली शान पुत्र कल्लू, करीम गंज निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र कदीर, थाना रामगढ़ क्षेत्र शीतल खां निवासी नौशद पुत्र मुन्ने खां सहित अन्य कई मजदूर घायल हो गये। जिनका जिला अस्पताल के साथ निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh