फोटो- गांधी पार्क में बैठक करते भारतीय सवर्ण महासभा के पदाधिकारी
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक गांधी पार्क में आयोजित की गई। जिसमें महासभा ने राजस्थान में हुई पुजारी की हत्या पर आक्रोट प्रकट किया गया। संगठन ने सरकार से पुजारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की हैं
प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि आज देश में सवर्ण समाज के लोगों की हत्यायें हो रही है। जिससे समाज के लोगों में भय व्याप्त है। समाज के लोगों पर एस.सी.एस.टी एक्ट के झूठे मुकद्मों मेें फंसा कर समाज के लोगों का उत्पीडन किया जा रहा है। राजस्थान में हुई बं्राहामण पुजारी की हत्या से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। भारतीय सवर्ण महासभा ने राजस्थान सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवं परिवार को पचास लाख रूपये देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की है। इस दौरान मोहन सिंह, विजय उपाध्याय, लालबहादुर शर्मा, सौरव लहरी, अरविन्द सिंह, डा. डी.आर शर्मा, गिरीश जोशी, रवि आजाद, शान्तनु शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।