फोटो- सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव का सम्मान करते पदाधिकारी

फिरोजाबाद। सूचना का अधिकार कानून के 15 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन ग्राम मौढा स्थित कार्यालय पर किया गया। जिसमें जिले में सूचना कानून का प्रचार-प्रसार तथा क्रियान्वन कराने के लिए प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव ने कहा कि 12 अक्टूबर 2005 को भारत सरकार ने देश की जनता को मालिकाना हक दिलाने, भ्रष्टाचार उजागर कर समाप्त कराने, अधिकारी-कर्मचारियों को कर्तव्यबोध कराने के लिए तथा शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए सूचना कानून को लागू किया था। जिसका लाभ भी तमाम लोगों को मिल रहा है। परंतु इसको और अधिक मजबूत बनाकर क्रियान्वित करने की आवश्यकता है तभी गांधी जी का स्वराज का सपना साकार होगा। जिला वाइस चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि अधिकारी सूचनाएं समय से नहीं देते हैं और तरह-तरह के बहाने बनाते हैं ऐसे अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए हम सबको संघर्ष करना पड़ेगा तभी लोकतंत्र बचेगा। कार्यक्रम में यूनिस अब्बास, सौरव अग्रवाल, अजय यादव, दिलीप कठेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी का संचालन जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने किया। इस दौरान रामप्रवेश यादव, ओंमकार सिंह रावल, महेंद्र गांधी, हुलासीराम यादव, राजकुमार शर्मा, विजय बाबू शर्मा, हरिओम शर्मा, जितेंद्र कुमार प्रदीप झा, उमर फारूक, राहुल कुशवाहा, अनिल चैहान, अंजुम हुसैन, मोहम्मद ताहिर, हरेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार, कैलाश चंद आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media