फोटो- नाले का निरीक्षण करते हुये नगर आयुक्त व अन्य

फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर 23 क्षेत्र मौहल्ला चैबान में गंदा पानी आने की समस्या पर नगर आयुक्त विजय कुमार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने जनता को जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है।
क्षेत्रीय नागरिक राहुल जैन ने बताया कि अपने वार्ड के पार्षद को रात फोन किया था घर में बहुत गंदा पानी आ रहा है, उन्होंने नगर आयुक्त को अवगत कराने को कहा, तो नगर आयुक्त से बात हुई। इस पर नगर आयुक्त सर्वे करने सुबह आये और उन्होंने जांच की है। नाला खुदने को लेकर कहाॅ पहले से ही बना था, फिर खोदा गया।
नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि सरक्यूलर रोड पर नाला तीन साल से क्षतिग्रस्त है, टेंडर डालने की प्रक्रिया हो रही थी कोई टेंडर डालने को तैयार नहीं था कनवेंस करके टेंडर डलवाये गये, निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। बड़ा नाला है शहर का, डायवर्जन के कारण थोड़ा सा निचले एरिया में पानी का भराव हुआ है, जलकल की टीम भी लगी है, बहुत सारे टूटे कनेक्शन पड़े हैं, उस कारण भी गंदा पानी आ जाता है, उसको भी चेक किया जा रहा है। नाले के बगल से जो सड़क है उसमें विभिन्न विभागों की आपूर्ति के लिये जेड़ाझाल, जलकल लाइन सहित कई लाइनें पड़ी हैं उसका लेवल हाई है इसके लिये तीन वाटर पंप और लगा रहे हैं ताकि लेवल नीचे आ जाये। क्षेत्रीय पार्षद मोहित अग्रवाल ने कहा कि चार दिन पहले ये नाला बनने की शुरूआत हुई है। गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है।

About Author

Join us Our Social Media