शिकोहाबाद। नगर के माधोंगंज में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। वही दूसरे पक्ष ने हवाई फायरिंग कर मोहल्ले में दहशत व्याप्त कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को पकड थाने ले आई और उनसे पूछताछ की।
शनिवार की सुबह दो पक्षों में बच्चों के किसी बात को लेकर कहासुनी होे गई। दो पक्षों में कहासुनी के दौरान गाली गलौज होने लगी और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। माधोंगंज व दूसरे गांव के युवकों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इसी दौरान एक पक्ष से हवाई फायरिंग कर मौहल्ले में दहशत व्याप्त कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फायरिंग करने वालों को दबोच लिया और चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने आई। जहां पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मारपीट की घटना हुई है लेकिन फायरिंग करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी।