फोटो- शिक्षक हिमांशु शर्मा को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित करती सीडीओ नेहा जैन साथ में सीएमओ डा.नीता कुलश्रेष्ठ
फिरोजाबाद। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने कोविड-19 के दौरान प्रंशसनीय योगदान करने वालें पुलिसकर्मियों, चिकित्सक, शिक्षक, एवं डाक्टरों को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सीडीओ नेहा जैन एवं सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ ने मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित बीमारियों एवं उनके बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय योगदान करने वाले श्री एमडी जैन इंटर काॅलेज के प्रवक्ता अश्वनी जैन, डीएवी इंटर काॅलेज के शिक्षक हिमांशु शर्मा, माध्यमिक शिक्षा के अशोक अनुरागी, डा. डीपी. एस राठौर, अमित जैन विद्यार्थी, रंगेश उपाध्याय, प्रेमस्वरूप, सत्यम सिंह आदि को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।