फोटो- सरकारी आवासों के निर्माण के लिए हवन करते नगर विधायक मनीष असीजा साथ में भाजपा कार्यकर्ता

फिरोजाबाद। सदर तहसील में नगर विधायक ने 29 सरकारी आवासों के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। यह निर्माण कार्य 347.96 लाख रूपये की धनराशि से कराया जायेगा।
नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा सदर तहसील में 29 सरकारी आवासों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। जिसका आज विधिवत हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया है। इस निमार्ण कार्य के लिए शासन से 347.96 लाख रूपए की राशि मंजूर हुई है। जिसके लिए शासन ने बजट भी भेज दिया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का धन्यवाद व्यक्त किया। अधिवक्ताओं द्वारा तहसील प्रांगण में जलभराव की समस्या नगर विधायक के सामने रखी। इस पर नगर विधायक ने उनसे प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार, श्याम सिंह यादव, सुनील शर्मा, गेंदालाल राठौर, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, विजय शर्मा, राकेश यादव पार्षद, मनोज शंखवार, नरेश कुमार, अभिनेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh