फोटो- कांग्रेस में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता
फिरोजाबाद। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री और टूंडला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी का लखनऊ से टूंडला जाते समय शिकोहाबाद नगर में कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड के नेतृत्व में जोशीला स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आज आम जनता कांग्रेस की ओर मुंह ताक रही है। और इस जन विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी, व्यापारी विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ देना चाहती है। हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए तन, मन, धन से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मेहनत के लिए उतर जाए और उनको जिताने का कार्य करें। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से पीसीसी शशि शर्मा, चंद्रकांत यादव, दाऊद खां, नईम अब्दुल्ला, यामीन अंसारी, जगदीश बाल्मीकि, सनी बाल्मीकि, आशीष तिवारी, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, शाहिद अली, वीरवती, सुशील मथुरिया, लक्ष्मण तिवारी, मनीष पालीवाल, समीम कुरेशी, अल्ताफ खान, विजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।